Shilpa Shetty has been in London for a while and recently attended the UK-India Awards there. The actress whose fashion sense is impeccable looked completely top the over gorgeous as she rocked in a green sari that combined net designs and sequins. Check out her look.
हाल में ही शिल्पा एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने पहुंची, जहां वह ट्रैडीशनल लुक में नजर आईं। शिल्पा ने डिजाइनर अमित अग्रवाल की डिजाइनर ग्रीन साड़ी वियर की थी, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थी। साड़ी के साथ शिल्पा ने अमरापाली ज्वेल्स की ज्वैलरी कैरी की थी। मिनिमम मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल शिल्पा की लुक को पूरा कर रहे थे। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर क्लच कैरी किया था।